Nawab Malik ने Samajwadi Party पर ticket न मिलने का दबाव बनाने का लगाया आरोप

2024-11-05 5

मुंबई: चुनाव प्रचार शुरू करने पर एनसीपी नेता और मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता मुझे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे। लेकिन मुझे टिकट मिल गया। हम यह चुनाव बदलाव के लिए लड़ रहे हैं नशे के खिलाफ, गुंडागर्दी के खिलाफ, एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के लिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थापना के लिए। क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं। साथ ही उन्होंने सपा नेताओं द्वारा रोके जाने पर उन्होंने कहा, "चुनाव में जनता ने मेरा साथ दिया और नामांकन के दिन 15,000 लोगों की भीड़ थी। चूंकि जनता मेरे साथ खड़ी है, इसलिए मेरा मानना है कि यह चुनाव भ्रम पैदा किया जा रहा है कि दो पार्टियों के बीच की लड़ाई में शिवसेना उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद है। मेरा मानना है कि असली मुकाबला मेरे और दूसरों के बीच है। उनके खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है और जिस तरह से जनता ने मेरे पीछे रैली की है, उसे देखते हुए मुझे इस जीत पर पूरा भरोसा है।"

#Mumbai #NawabMalik #NCPleader #LokSabhaelections #ShivSena #SamajwadiParty #MankhurdShivajiNagarAssembly