पार्षद ने मृत श्वान व कचरा पालिका के ईओ और अध्यक्ष चेंबर के बाहर डाला

2024-11-03 18

नावां शहर (नागौर). नगर में सफाई व्यवस्था के हालात नहीं सुधरने के चलते पालिका के पार्षदों का गुस्सा फूटने लगा है। ऐसा नजारा पहली बार नहीं हुआ है कि सफाई व्यवस्था से परेशान पार्षद पालिका में कचरा नहीं डाला।एडवोकेट मोहनलाल कुमावत ने रविवार देर शाम को शाम करीब सात बजे अपने साथी के साथ मिलकर पालिका के सामने स्थित न्यायालय परिसर से मृत श्वान व कचरा इक्कठा कर पालिका परिसर में ईओ मनीषा चौधरी तथा अध्यक्ष सायरी गांधी के चेम्बर के बाहर डाल दिया।

Videos similaires