अनियंत्रित होकर पलटे लग्जरी वाहन में लगी आग, पिता-पुत्र की मौत

2024-11-03 155

कुचेरा. नागौर जिले के निम्बड़ी चांदावतां गांव से बुटाटी जाने वाले मार्ग पर रविवार शाम को लग्जरी वाहन के सामने श्वान आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद खेत में गिरे वाहन में आग लगने से वाहन धू धू कर जल गया। दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागौर रेफर कर किया गया है।