गुजराती पर्यटकों ने दिया पर्यटन को सहारा

2024-11-03 145

दशहरा से लेकर दिवाली से ठीक पहले तक बंगाली सैलानियों का सीजन फीका जाने से फिक्रमंद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को पड़ोसी प्रांत गुजरात के बाशिंदों ने दिवाली सीजन में अब तक सम्बल प्रदान कर दिया है। दिवाली के दूसरे दिन से शुरू हुई गुजराती सैलानियों की भीड़ रविवार को भैया दूज के मौके पर परवान पर नजर आई और हजारों की संख्या में गुजराती पर्यटक स्वर्णनगरी की धरा पर भ्रमण करने पहुंचे। शहर से लेकर सम के धोरों तक ‘जीजे’ नम्बर वाली गाडिय़ों की रेलमपेल से पर्यटन से जुड़े व्यवसायी बम-बम हैं।

Videos similaires