Bhagalpur में Ganga स्नान कर Chhath Puja की तैयारियों में जुटे व्रती और श्रद्धालु

2024-11-03 12

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भागलपुर, बांका, पूर्णिया सहित आसपास के कई जिलों और पड़ोसी राज्य झारखंड से काफी संख्या में व्रती भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचे। श्रद्धालु स्नान कर आज से छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा से पहले गंगा स्नान करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। गंगा स्नान के बाद शुद्धता व नियम-निष्ठा के साथ छठ व्रती आज से प्रसाद की सामग्री की खरीदारी और पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं।

#Chhath #Chhath2024 #ChhathPuja2024 #Ganga #Bhagalpur #Bihar #GangaRiver #Religion

Videos similaires