भाई दूज के पावन अवसर पर भाई ने बहन की रक्षा का किया वादा

2024-11-03 26

उत्तर प्रदेश: देश भर आज बहन-भाई के पवित्र त्यौहार, भैया दूज बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही भैया दूज का त्यौहार मनाना शुरू कर हो गया। बिजनौर के बरुकी गांव में बहन अंशिका ने अपने भाई वेदांश को तिलक लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। बदले में भाई ने बहन की रक्षा का वादा किया और उपहार स्वरूप रुपये दिए। आज कई राज्यों में धूमधाम से भैया दूज का पावन पर्व मनाया जा रहा।

#bhaidooj, #bhaiduj #festival #diwali #govardhanpooja #ians

Videos similaires