Yamuna नदी के जहरीले झाग को लेकर Virendra Sachdeva ने Delhi सरकार पर साधा निशाना

2024-11-02 24

दिल्ली: छठ महापर्व करीब आने पर भी यमुना नदी और दिल्ली के प्रदूषण पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर तीखा वार किया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह झाग नहीं, अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का बाप है। आज जो हम देख रहे हैं उसको छुपाने की कोशिश की जा रही है, उस झाग पर केमिकल छिड़कने की बात हो रही है। अरविंद केजरीवाल के शासन काल में यमुना की स्थिति बहुत खराब हुई है, लूटपाट हुई है। 8500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने जो यमुना की सफाई के लिए दिया था उसे इन लोगों ने खा लिया। यमुना में स्नान करने के लिए अरविंद केजरीवाल को हमने चुनौती दी थी कि लेकिन वहां वह आ ही नहीं पाए और भाग गए। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी के भेजे प्रस्ताव पर भी प्रतिक्रिया दी।

#yamuna #yamunariver #delhi #delhipollution #aap #aamaadmiparty #cmatishi #pmmodi #vksaxena #chhat #bihar #biharnews #ians