झारखंड: बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कब तक अपने पिताजी के नाम से कितने दिन राजनीति करेंगे। जनता अखिलेश यादव को ठुकरा चुकी है और अब वह अखबार और टीवी चैनलों में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं। वहीं, कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी दीपक प्रकाश ने तंज कसा। साथ ही झारखंड सराकर के आदिवासी कार्ड पर दीपक प्रकाश ने कहा कि अब सरकार आदिवासी कार्ड से खेलना चाहती है। सबसे ज्यादा आदिवासियों को ठगने के रूप में अगर कोई एक व्यक्ति जाना जाता है तो वह है हेमन्त सोरेन।
#adhiwasi #adiwasicard #jmm #hemantsoren #akhileshyadav #congress #mallikarjunkharge #rahulgandhi #soniagandhi #priyankagandhi #jharkhandmuktimorcha