गढ़वा: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करने गढ़वा पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले नूर को भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा। दम है तो पहले मीर को भगाओ अगर मीर झारखंड में रह सकता है तो बिस्वा भी रहेगा। उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, वो हमको बोलते हैं कि हम बाहरी हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि मीर को धक्का मारकर दिखाए केवल हमारे लिए बोलते हैं। जिस दिन उसे भगाएंगे मैं खुद झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा। मै पूछता हूं राहुल कहां का है वो बाहरी नहीं है क्या ये केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
#AssamCM #himantabiswasarma #Jharkhandelection #rahulGandhi