दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी कच्छ में देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ दिवाली मनाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "मातृभूमि की सेवा का यह अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। यह सेवा आसान नहीं है। यह मातृभूमि को सर्वस्व मानने वाले मतवालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलो-लाडलियों का तप है...।"
#Diwali #Diwali2024 #Deepawali #Deepawali2024 #PMModi #Kachchh #BSF #Gujarat #NarendraModi