आज देश में ऐसी सरकार है जो सीमाओं के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकती : PM Modi

2024-10-31 4

दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी कच्छ में देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ दिवाली मनाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "आज हमारे देश में ऐसी सरकार है जो हमारी सीमाओं के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकती। एक समय था जब कूटनीति के नाम पर, हमारे क्षेत्र को छल से हड़पने की नीतियां लागू की जाती थीं। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने देश की आवाज को बुलंद किया था। यह इस क्षेत्र की मेरी पहली यात्रा नहीं है; मैं इस क्षेत्र से परिचित रहा हूं और कई बार यहां आया हूं, इस क्षेत्र में दूर तक यात्रा की है...।"

#Diwali #Diwali2024 #Deepawali #Deepawali2024 #PMModi #Kachchh #BSF #Gujarat #NarendraModi

Videos similaires