National Unity Day पर बोलते हुए PM Modi ने Urban Naxalites को आड़े हाथों लिया

2024-10-31 12

केवड़िया: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये लोग संविधान और लोकतंत्र का नाम लेते हुए भारत के जन जन के बीच में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं अर्बन नक्सलियों के इस गठजोड़ को हमें पहचानना ही होगा। जंगलों में पनपा नक्सलवाद बम बंदूक से आदिवासी नौजवानों को गुमराह करने वाला नक्सलवाद जैसे जैसे समाप्त होता गया अर्बन नक्सल का नया मॉडल उभरता गया। हमें देश को तोड़ने के सपने देखने वाले, देश को बर्बाद करने के विचार को लेकर चलने वाले मुंह पर झूठे नकाब पहने हुए लोगों को पहचानना होगा, उनसे मुकाबला करना ही होगा। आजकल एकता की बात करना तक गुनाह बना दिया गया है।

#pmmodi #pmmodispeech #kevadia #sardarpatelstatue #sardarvallabhbhaipatel #nationalunityday #statueofunity

Videos similaires