TRAI New Rules: किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन हो, कुछ भी खरीदना हो या फिर मोबाइल के जरिए लेन देन का किसी भी तरह का काम हो. ओटीपी (OTP) जरूर आता है. ओटीपी आना भले ही लोगों के लिए थोड़ी परेशानी वाली बात दिखती तो है. लेकिन सेफ्टी के लिहाज से ये जरूरी भी है. लेकिन दूर संचार कंपनियों (Telecom Companies) को कंट्रोल में रखने वाला विभाग ट्राई (TRAI) अब इसमें बदलाव ला सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि अब किसी भी तरह के लेन देन के मामले में आपको मोबाइल में ओटीपी नहीं आएगा.
#TRAINewRules #OTPNewRules #TRAI #TelecomComapnies #Telecomeregulatoryauthorityofindia #Telecomregulatoryauthoritynewrule #telecomnewrule #telecomindia #indiatelecom #nootp #NoOTPfor1November #ModiGovernment
~HT.318~PR.87~ED.110~GR.122~