Mosam : दीपावली पर मौसम का मिजाज बदला, अलसुबह हल्की सर्दी तो दिन गरम रहा

2024-10-31 35

राजधानी जयपुर में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया। जहां अलसुबह मौसम में हल्की ठंडक दिखाई दी, वहीं धूप निकलते ही मौसम में गर्माहट महसूस हुई। आज दीपावली का त्योहार है। ऐसे में पटाखे भी जमकर चलेंगे। इससे होने वाले प्रदूषण से मौसम में फिर गर्माहट बढ़ने की संभावना है।

Videos similaires