Ayodhya Dham में विशाल Deepotsav का आयोजन, लाखों दीयों की रोशनी से जगमगा उठे Saryu के घाट

2024-10-30 90

दिवाली की पूरे देश में धूम है। अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव खास है। राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद यह अयोध्या में पहली दीपावली है। छोटी दिवाली पर अयोध्या धाम में विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राम मंदिर में दीप जलाए। लाखों दीयों की रोशनी से सरयू के घाट जगमगा उठे। योगी सरकार ने इस बार 28 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा था।


#Ayodhya #Diwali #Diwali2024 #Deepotsav #Deepotsav2024 #YogiAdityanath #CMYogi #Saryu #RamMandir #RamTemple