दिल्ली: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने ईवीएम के खिलाफ दर्ज शिकायत पर कहा कि चुनाव आयोग अपनी विफलता को कैसे स्वीकार करेगा? चुनाव आयोग पर निष्पक्ष भूमिका ना निभाने के गंभीर आरोप हैं। विपक्ष की सभी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वहीं, बीजेपी और रेलवे विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी के सत्ता में आने के बाद ही रेलवे विभाग की कई सुविधाओं को बंद कर दिया। पहले तो बहाना कोरोना था लेकिन अब कोरोना खत्म हुए तीन साल बीत चुके हैं। बंद सुविधाएं अभी तक बहाल नहीं हुई हैं।
#congress #bjp #evm #upa #indianrailways #irctc #electioncommission #eci