पिंक लाइन पर सुरंग निर्माण का कार्य पूर्ण

2024-10-30 34

कालेना अग्रहार से नागवार के बीच निर्माणाधीन पिंक लाइन के लिए सुरंग बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अंतिम टीबीएम भद्रा बुधवार को 937 मीटर लम्बी सुरंग खोदने के बाद नागवार स्टेशन पर बाहर निकली। इस मशीन को 2 अप्रेल को सुरंग खोदने के लिए भूमिगत किया गया था। परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत रीच-6 लाइन की भूमिगत सुरंग निर्माण में यह अंतिम सफलता है।

Videos similaires