Ayushman Yojana पर Arvind Kejriwal के दिए बयान पर Manoj Tiwari का करारा जवाब

2024-10-30 25

दिल्ली: आयुष्मान योजना पर अरविंद केजरीवाल के दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि इस देश का हर बुजुर्ग अब यह सच्चाई जान रहा है कि नरेंद्र मोदी जी ने जो 70 से अधिक वर्ष के बुजुर्गों को, चाहे वह किसी भी आय-वर्ग के हों, उनके 5 लाख तक के इलाज की जिम्मेदारी मोदी जी की है। इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री रोकने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही है। इस योजना का लाभ पूरे देश के बुजुर्ग उठा रहे हैं। दिल्ली में भी इस योजना का लाभ मिले इसलिए हम सातों सांसदों ने कोर्ट जाने का फैसला किया है।
#manojtiwari #bjp #ayushmancard #ayushmanyojana #pmmodi #narendramodi #aamaadmiparty #delhi #aap #delhisarkaar #arvindkejriwal

Videos similaires