Maharashtra Election: Shiv Sena विधायक टिकट ना मिलने के बाद लापता ? | Eknath Shinde | वनइंडिया हिंदी

2024-10-29 167

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महायुति में पालघर की सीट पर राजेंद्र गावित को उम्मीदवार घोषित किया है, जिससे पालघर विधानसभा क्षेत्र के शिंदे गुट के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वंगा खासे नाराज हैं. श्रीनिवास वंगा से पिछले कई घंटों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनकी पत्नी ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे. श्रीनिवास वंगा सोमवार शाम से लापता हैं.

#eknathshinde #shrinivasvanga #maharashtraelection2024
~HT.178~PR.89~ED.104~GR.121~