PM Modi ने Ayurved Diwas पर किया 13 हज़ार करोड़ रूपये की योजनाओं का Inauguration

2024-10-29 3

आज यानी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कई बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। एम्स इसका केंद्र बना है। आयुर्वेद और मेडिकल साइंस की फील्ड में रिसर्च भी होगी जिसके लिए केंद्र सरकार ने 5 स्तम्भ तय किए हैं जिसके तहत 13 हज़ार करोड़ रूपये की योजनाओं का शीलान्यास हुआ है।

#pmmodi #narendramodi #health #healthsector #medicalscience #jpnadda #mansukhmandviya #UWIN #ians #ayurveda #aiims #aiia #ayurveddiwas