Patna में अभ्यर्थियों ने रोजगार का ‘दिवाली गिफ्ट’ मिलने पर PM Modi का जताया आभार

2024-10-29 24

पटना: बिहार की राजधानी पटना के रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाली मधुबनी की अदिति कुमारी की नियुक्ति एनटीपीसी में इंजीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर हुई है। अदिति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्त और शिक्षकों को देना चाहती हैं। धनतेरस के दिन नियुक्ति पत्र मिलने से अदिति काफी खुश हैं। वो बताती हैं कि अब उनकी दिवाली और अच्छे से मनेगी। इसके अलावा सीतामढ़ी के रहने वाले राम पासवान की नियुक्ति सीआरपीएफ सीटीडीजी के पद पर हुई है। इसके लिए वो अपने माता-पिता, पूरे परिवार और प्रधानमंत्री को श्रेय देते हैं। धनतेरस के दिन नियुक्ति पत्र मिलने पर राम पासवान ने कहा कि इस बार की दिवाली बंपर दिवाली होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बहुत धन्यवाद।

#pmrojgarmela #pmnarendramodi #pmmodi #patna #patnarojgarmela #biharnews #indiapost