PM Rojgar Mela में Patna समेत 40 स्थानों पर 51 हजार लोगों को दी गई सरकारी नौकरी

2024-10-29 11

पटना: पटना समेत पूरे देश में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद भीम सिंह सहित कई अधिकारी शामिल हुए। इस आयोजन के विषय में बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना में 217 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए जिसमें डाक विभाग के 74 अभ्यर्थी, एसएसबी के 67 अभ्यर्थी, विभिन्न बैंकों के 39 अभ्यर्थी, स्वास्थ्य विभाग के 10 अभ्यर्थी, सीआरपीएफ के 8 अभ्यर्थी, माइंस के 11 अभ्यर्थियों समेत एनटीपीसी और एफसीआई के कई चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

#pmrojgarmela #pmnarendramodi #pmmodi #patna #patnarojgarmela #biharnews #indiapost