'Rojgar Mela' में PM Modi ने लखपति दीदी योजना का किया जिक्र

2024-10-29 8

आज यानी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' में मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए साधन उपलब्ध कराए हैं। पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, जो आर्थिक गतिविधियों में संलग्न हैं और अपनी मेहनत से कमाई करती हैं। सिर्फ़ महिलाओं के लिए 10 करोड़ का यह आंकड़ा अक्सर नजरअंदाज हो जाता है, लेकिन सरकार ने संसाधनों और फंडिंग से उन्हें पूरी मदद की है। ये महिलाएं अलग-अलग कामों के ज़रिए आय अर्जित कर रही हैं।

#lakhpattididi #pmmodi #rojgaar #nda #bjp #haryana #rojgaarmela #govtjob #sarkarinaukri #nayabsinghsaini #haryanacm #ians