युवाओं को नौकरी देने के लिए Indian Govt नए अवसर पैदा कर रही है: PM Modi

2024-10-29 20

प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवाओं को आसानी से नौकरी मिले, इसके लिए भारत सरकार नए अवसर पैदा कर रही है। हाल ही में आपने समाचारों में पढ़ा होगा कि जर्मनी ने भारत के लिए कौशल कार्यबल रणनीति जारी की है। पहले जर्मनी हर साल 20,000 कुशल भारतीय युवाओं को वीजा जारी करता था। अब उन्होंने कौशल वाले युवाओं के लिए इस संख्या को बढ़ाकर 90,000 वीजा प्रति वर्ष करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि 90,000 व्यक्तियों को वहां काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे हमारे युवाओं को बहुत लाभ होगा। हाल के वर्षों में भारत ने 21 देशों के साथ प्रवास और रोजगार संबंधी समझौते किए हैं।

#lakhpattididi #pmmodi #rojgaar #nda #bjp #haryana #rojgaarmela #govtjob #sarkarinaukri #nayabsinghsaini #haryanacm #ians