Rojgar Mela में PM Modi ने बताया 'मुफ्त बिजली योजना' का मतलब

2024-10-29 43

आज यानी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला का आयोजन कर 51,000 नौकरियों का ऐलान किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त बिजली योजना लोगों को मुफ्त बिजली देने की योजना लग सकती है लेकिन अगर हम बारीकी से देखें तो हम इसके व्यापक निहितार्थ देख सकते हैं। पिछले छह महीनों में लगभग 1.25 मिलियन ग्राहकों ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है और स्थापना में सहायता के लिए 9,000 से अधिक विक्रेता इसमें शामिल हुए हैं। 5,00,000 से अधिक घरों में पहले ही सौर पैनल लगाए जा चुके हैं।

#lordshriram #pmmodi #rojgaar #nda #bjp #haryana #rojgaarmela #govtjob #sarkarinaukri #nayabsinghsaini #haryanacm #ians