दिल्ली: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया । जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ने देश के विकास में युवाओं को शामिल करने के सरदार साहब के विजन को अपनाया है। मित्रों, मैं नरेंद्र मोदी जी के संदेश को दोहराना चाहता हूं। भविष्य में सरदार साहब के विचार सभी युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में काम करने चाहिए। अमित शाह ने कहा, आज हम एकता दौड़ के माध्यम से भारत की एकता को मजबूत करना का दृढ़ संकल्प ले और भारत को विकसित बनाने का संकल्प लें। पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृत काल के शुरुआती वर्षों में नींव डालने का काम करे।"
#RunforUnityrace #AmitShah #specialprogram #PMModi #Diwali #MajorDhyanChandNationalStadium #GovernorV.K.Saxena