Recruitment : छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

2024-10-28 62

Recruitment : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धनतेरस (Dhanteras) से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को नवा रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) द्वारा चयनित जल संसाधन विभाग के 83 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम साय ने नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित थे।

Videos similaires