बहराइच: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर यूपी के बहराइच में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। आईएएनएस से बातचीत में रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा कि हम सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और हमारा परिवार संतुष्ट है उन्होंने यह भी कहा कि लगातार ब्राह्मणों के ऊपर हमले हो रहे हैं इसके लिए ब्राह्मण खतरे में हैं। पति के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक की पत्नी ने कहा कि हमने बुलडोजर कार्रवाई की मांग की जिसमें कोर्ट ने 15 दिन का समय दिया है उन्होंने यह भी कहा कि हम मौत के बदले हत्यारों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हैं।
#bahraichcase #upnews #durgapratimavisarjan #ramgopalmishra