उत्तर प्रदेश: वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे। मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आईआईटी बीएचयू देश की बहुत ही पुरातन गुणात्मक इंस्टिट्यूट है। भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अमल करने की पूरी कोशिश कर रहा है। देश में 50 रिसर्च पार्क, आईआईटी, एनआईटी कैंपस में बनाने की महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। पहले गिने चुने संस्था में स्टार्टअप थे। लेकिन 2014 में जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से स्टार्टअप की संख्या बढ़कर एक लाख चालीस हजार से पार हो चुकी है।