Delhi के सबसे पॉश इलाके Saket में पानी की भारी किल्लत, सरकार से लगाई गुहार

2024-10-28 3

दिल्ली के साकेत इलाके में पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे निवासियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है यहां पूरे दिन में केवल 2 घंटे पानी आता है जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है। टैंकरों से पानी मंगा कर लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। साकेत के डी, जी, जे और अन्य ब्लॉकों के निवासी पानी की कमी से परेशान हैं। उन्होंने पूछा है कि ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई से पहले लोगों के लिए पानी का इंतजाम क्यों नहीं किया गया।

#delhi #waterscarcity #delhinews

Videos similaires