Bandra Terminus Stampede को लेकर Sanjay Raut ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

2024-10-27 4

मुंबई: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि जब से मोदी जी की तीसरी सरकार आई है और यह रेलवे मंत्री महाशय को फिर एक बार जिम्मा सौंपा गया है। पूरे देश में 25 से ज्यादा रेलवे दुर्घटना हुई हैं और कई लोग मर गए, घायल भी हो गए। आप बुलेट ट्रेन और मेट्रो की बात करते हो हाई स्पीड ट्रेन की बात करते हो गडकरी साहब हमारे हवा में बस चलाने की बात करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत क्या है आपने देखा होगा बांद्रा में क्या हुआ आज रविवार का दिन है फिर भी यात्री जिस तरीके से भीड़ में घायल हुए उसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसके अलावा रामदास अठावले पर उन्होंने कहा कि यह कोई चर्चा का विषय है क्या वह महायुति के नेता है वह केंद्र में बैठते हैं आप यह सवाल मुझे क्यों पूछ रहे हो उनको जाकर पूछना चाहिए हम हमारी सीट नहीं दे सकते आठवले जी की पार्टी बहुत पुरानी है और वह बहुत पुराने मंत्री हो चुके हैं यह लोग उनकी विदाई करेंगे देख लीजिए। इसके अलावा महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें देने के मामले पर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी।

#Sanjayraut #shivsenaubt #Mumbai #bandraterminusstampede #mahavikasaghadi #congress #ramdasathawale

Videos similaires