Ayodhya में राम की पैड़ी समेत अन्य घाटों पर चल रही दीपोत्सव की भव्य तैयारी

2024-10-27 19

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर दीपक पहुंचने का सिलसिला पहले ही पूरा हो गया था आज से दीपक सजाने का सिलसिला शुरू हो गया है राम की पैड़ी के 55 घाटों पर दीपक लगाए जा रहे हैं। एक ब्लॉक में 256 दीपक रखे जाएंगे। अवध विश्वविद्यालय के 30,000 से ज्यादा वालंटियर दीपक रखने में लगे हुए हैं जिसमें अवध महाविद्यालय के इंटर कॉलेज के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल हैं। दो दिन में राम की पैड़ी पर 28 लाख दीपक लगाए जाएंगे। 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास अवध विश्वविद्यालय के 30000 से ज्यादा वालंटियर कर रहे हैं। दीपोत्सव को लेकर वालंटियर भी उत्साहित हैं।


#diwali2024 #diwalicelebration #deepotsav #Ayodhyadeepotsav #upnews

Videos similaires