भ्रमण के लिए आ रहे विद्यार्थी कर रहे इतिहास की गहराइयों में झांकने का प्रयास

2024-10-26 35

स्वर्णनगरी का ऐतिहासिक दुर्ग सहित एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल देश भर से आए विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अलग-अलग विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए ये विद्यार्थी जैसलमेर की कलात्मक विरासत, लोक संस्कृति और स्थापत्य की अद्भुत बारीकियों को करीब से देखने और समझने में लगे हैं। उनकी उत्सुकता और लगन से शहर में शिक्षा और पर्यटन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की संकरी सर्पिल घाटियां, जहां कदम-कदम पर इतिहास सजीव हो उठता है, विद्यार्थियों के लिए खास आकर्षण का स्थान बनी हुई हैं। ऐतिहासिक सोनार किले के भीतर की गलियों में घूमते हुए और हर ओर से सुनहरे पत्थरों की छटा में ढली इस विरासत को निहारते हुए विद्यार्थी अपनी अविस्मरणीय स्मृतियों में नई कहानियां बुन रहे हैं। यहां की शांति और स्थायित्व उन्हें आधुनिक जीवन के शोर-शराबे से दूर, कुछ पल ठहरने का अवसर दे रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires