पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्रेन को डिरेल करने की साजिशों में समुदाय विशेष के लोगों की संलिप्तता पाए जाने के बाद ‘ट्रेन जिहाद’ की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेलवे की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। रेल में सबसे ज्यादा आम लोग सवारी करते हैं। इसमें राज्य की पुलिस की भी भूमिका होती है और केंद्रीय रेलवे पुलिस बल का भी होता है। नीतीश कुमार जी जब देश के रेल मंत्री थे उन्होंने रेलवे सुरक्षा कोष बनाया था, अधिशेष लगाया था। हमारी उम्मीद है कि रेलवे का परिचालन जिस तरीके से हो रहा है, नई-नई ट्रेन आ रही हैं। तेज गति की ट्रेन आ रही हैं। उस अनुपात में रेलवे ट्रैक बेहतर स्थिति में हो, हमारी उम्मीद है केंद्र सरकार इस सवाल पर गंभीर है और यह कानून व्यवस्था का मसला हो सकता है। ये धर्म या जाति से जोड़े जाने का मामला नहीं है।
#nirajkumar #jdu #trainaccident #trainjihad #nitishkumar #biharnews