दीपावली और छठ के पर्व के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने इस बार विशेष प्रबंध किए हैं। नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए टेंपरेरी शेड बनाए गए हैं। पिछले साल के मुकाबले तीन गुना अरेंजमेंट बढ़ाया गया है। पिछले साल 138 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बार 195 ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। अगर जरूरत पड़ी तो 18 रैक तैयार रखे गए हैं।
#Diwali #Diwali2024 #Chhath #Chhath2024 #NorthernRailways #IndianRailways #SpecialTrains