दिल्ली: कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी वास्तव में दलित विरोधी है। कांग्रेस पार्टी की असली मंशा गरीबों के लिए आरक्षण खत्म करना है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी अपने पसंदीदा वोट बैंक को देने के लिए दलितों का आरक्षण छीनना चाहती है। मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि जब तक भारतीय जनता पार्टी यहां है और जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं, तब तक आप दलितों के अधिकार नहीं छीन सकते। हम जानते हैं कि आप दलितों का आरक्षण कैसे छीनना चाहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में आपकी सरकार नहीं आएगी। हम आपको महाराष्ट्र या कहीं और दलितों का आरक्षण नहीं छीनने देंगे।"
#Congress #NanaPatole #PradeepBhandari #Congress #CongressantiDalit #BJP