PM MODI ने संयुक्त प्रेस वार्ता में German Chancellor का किया स्वागत

2024-10-25 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने संयुक्त प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया। इस संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें पिछले दो वर्षों में तीसरी बार भारत में आपका स्वागत करने का अवसर मिला है। भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी का दायरा पिछले दो-तीन दिनों की गतिविधियों से ही साफ है। आज सुबह हमें जर्मनी के एशिया-पैसिफिक व्यापार समुदाय को संबोधित करने का अवसर मिला। मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली IGC बैठक अभी-अभी संपन्न हुई है।

#german #germanbusiness #pmmodi #pacific #asia #international #narendramodi #india #bjp

Videos similaires