Gyanvapi case में आज सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

2024-10-25 43

वाराणसी : ज्ञानवापी मामले में आज फैसला आ सकता है, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। पहले ही अंजुमन इंतजामिया मुस्लिम कमेटी अपना पक्ष रख चुकी है। हिंदू पक्ष का दावा है कि सेंट्रल डोम के नीचे शिवलिंग है, जिसकी लंबाई 100 फीट है। हिंदू पक्ष ने परिसर में शेष स्थलों की खुदाई कराकर एएसआई सर्वे कराने की मांग की है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि खुदाई से सच्चाई सामने आएगी। यह मामला 1991 में सोमनाथ व्यास द्वारा दायर किए गए मुकदमे से जुड़ा है।

#Gyanvapicase #CivilJudgeSeniorDivision #FastTrackCourt #vijayshankarRastogi

Videos similaires