बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले ढाई साल में मैंने 5000 से अधिक गांवों में पैदल यात्रा की है और यात्रा से पैदा हुई जनजागृति के परिणामस्वरूप निर्माण स्थल का काम देखा है। आज पहला चुनाव अभियान है जिसमें इमामगंज और बेलागंज से हमारे उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
#Poonch #FoodSafety #DiwaliSweets #QualityCheck #HealthFirst #SafeFood