Congress के उपचुनाव ना लड़ने पर Acharya Pramod Krishnam ने कसा तंज

2024-10-24 12

उत्तर प्रदेश: उपचुनाव में कांग्रेस के ना लड़ने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया कि कांग्रेस को अपना दफ्तर और झण्डा भी सपा को सौंप देना चाहिए। इसी ट्वीट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी की कर्म स्थली रही है। उप चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर राहुल गांधी और उनकी टोली ने पूरी कांग्रेस पार्टी का पिंडदान कर दिया। कांग्रेस को अपना लखनऊ स्थित कार्यालय बंद कर देना चाहिए। आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इंदिरा गांधी का आत्मा रो रही होगी। बड़ी मेहनत, शिद्दत और भावनाओं के साथ करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इस पार्टी को खड़ा किया था।

#acharyapramodkrishnam #congress #congress #soniagandhi #jawaharlalnehru #rahulgandhi #samajwadiparty #uttarpradesh #mahatamagandhi #indiragandhi #ians

Videos similaires