कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के डहला में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 45 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही टूल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर बढ़ई का काम सीख रहे बाल्मिकी शर्मा ने बताया कि 6 दिनों तक हमारी ट्रेनिंग चलेगी पहले दिन हमने बहुत कुछ सीखा है। ट्रेनिंग से हम लोगों की स्किल में सुधार करने के लिए बहुत सुनहरा मौका है। मैंने कारपेंटर की ट्रेनिंग ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम लोग धन्यवाद देना चाहते हैं उनकी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत हम लोगों को काफी मदद मिलेगी। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आसानी से लोन उपलब्ध होगा और हम रोजगार कर पाएंगे।
#kaimur #bihar #pmvishwakarmayojana #vishwakarmayojanatraining #pmmodi #centralgovernment