Mallikarjun Kharge के वायरल वीडियो पर BJP ने Congress पर लगाया पिछड़े वर्ग के अपमान का आरोप

2024-10-24 23

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वॉड्रा के नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाहर खड़े होने पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पिछड़े वर्ग के लोगों का इस्तेमाल करना अगर कोई जानता है तो वह गांधी परिवार और कांग्रेस है। उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए कहा यह दर्शाता है नाम के लिए, राजनीतिक लाभ के लिए हम लोगों पिछड़े समाज के व्यक्ति को पद पर बिठाएंगे, लेकिन रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे। उन्होंने कहा, कल एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाहर कर दिया गया है। वो दरवाजे से अंदर झांकते नजर आए।

#BJP #PriyankaGandhi #PriyankaGandhiWayanadNomination #WayanadNomination #Wayanad #GauravBhatia #Mallikarajunkharge #Congress