Mallikarjun Kharge के Viral Video पर Vishwas Sarang की प्रतिक्रिया

2024-10-24 6

मध्य प्रदेश: वायनाड से प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कल जो मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुआ वह एक बड़े दलित नेता का अपमान है। खड़गे जी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राहुल जी, प्रियंका जी और सोनिया जी ने पूरे दलित समाज का अपमान किया है। यह कांग्रेस का इतिहास है, चाहे वह सीताराम हों या नरसिम्हा राव हों। कांग्रेस की यही परंपरा है।

#priyankagandhi #congress #rahulgandhi #mallikarjunkharge #wayanad #mukhtarabbasnaqvi #loksabha #rajyasabha #byelection #ians