मुंबई: अनिल देशमुख की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा, "शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। वह जो किताब ला रहे हैं, वह एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। वह अपनी दागदार छवि को छिपाना और साफ करना चाहते हैं। लेकिन यह दागदार छवि कैसे साफ होगी? पुलिस के जरिए 100 करोड़ रुपये की उगाही करने की उनकी कोशिशों को पूरे देश ने देखा। जनता ने देखा कि कैसे तबादलों के लिए पैसे लिए जा रहे थे। ये बातें महाराष्ट्र की जनता भूली नहीं है। अब यह दागदार नेता और उनका समूह, जिसे 'महा विकास अघाड़ी' के नाम से जाना जाता है। उनके पास लोगों से वोट मांगने के लिए चेहरा नहीं है और जो चेहरा है, वह भी दागदार है।"
#AnilDeshmukh #BJP #RamKadam #Mumbai #AnilDeshmukhbook #MahaVikasAghadi #SharadPawar