राजस्थान: दौसा सहित राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है जिसमें दौसा विधानसभा उपचुनाव सीट पर कांग्रेस ने दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा को मैदान में उतारा है। वहीं दौसा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि हम यह उपचुनाव जीतेंगे। पार्टी ने मुझे ऐसे वर्ग में मौका दिया है, जहां एसटी उम्मीदवार है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।"