पूनिया ने किए बाबा रामदेव समाधि के दर्शन, कार्यकर्ताओं से मिले

2024-10-23 41

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार देर शाम रामदेवरा पहुंचकर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने डाली बाई की समाधि के भी दर्शन कर मंगल कामनाएं की। पूनिया ने बाबा के रिखियो से बाबा के भजन सुने। बाबा रामदेव की कचहरी परिसर में बैठकर बाबा के वंशज नारायण सिंह तंवर से उन्होंने हाथ पर रक्षा सूत्र बनवाया। इससे पहले लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने बुधवार देर शाम अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब ढाई घंटे देरी से 6:30 बजे वे रामदेवरा पहुंचे।

Videos similaires