VIDEO: तमिलनाडु में अक्टूबर में हुई सामान्य से 65 प्रश अधिक बारिश

2024-10-23 1,925

चेन्नई. उत्तर-पूर्वी मानसून ने भले ही अक्टूबर महीने में राज्य में देरी से दस्तक दी हो, लेकिन तमिलनाडु में इस महीने के पहले 20 दिनों में सामान्य औसत से 65 प्रतिशत अधिक यानी लगभग 15.67 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 से 20 अक्टूबर के बीच हुई 15.67 सेमी बारिश, 9.51 सेमी की औसत बारिश से लगभग 65 प्रतिशत अधिक है।

अक्टूबर महीने में अब तक 33.8 सेमी बारिश दर्ज कर चेन्नई 177 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अन्य जिलों की तुलना में पहले स्थान पर है। इस अवधि में सामान्य औसत 12.24 सेमी है। पिछले सप्ताह चेन्नई में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। आंकड़ों के अनुसार कोयम्बत्तूर, शिवगंगा और पुदुकोट्टै सहित आठ से अधिक स्थानों पर सामान्य औसत से 100 प्रतिशत अधिक बारिश हुई।
जून में 22.5 सेमी बारिश

इससे पहले नुंगम्बाक्कम में जून महीने में अब तक 22.5 सेमी बारिश हुई थी। परंपरागत रूप से चेन्नई में इस महीने के दौरान औसतन लगभग 60 मिमी बारिश होती है, जिसमें भी केवल चार दिन ही वर्षा होती है लेकिन इस वर्ष जून महीने में 200 मिमी के बारिश का निशान पार करना बेहद दुर्लभ घटना है। मीनम्बाक्कम में गत जून में 27.4 सेमी बारिश हुई जबकि इसका मासिक औसत 7 सेमी है। मौसम केन्द्र के अनुसार जून 1996 में 41 सेमी बारिश हुई थी।
मानसून में अधिशेष बारिश होगी
सामान्य से अधिक बारिश होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और स्वतंत्र मौसम ब्लॉगर यह कहते रहे हैं कि 2024 में उत्तर-पूर्वी मानसून में बारिश अधिशेष होगी। उत्तर-पूर्वी मानसून चेन्नई के लिए मुख्य बारिश का मौसम है, जिसमें अक्टूबर से दिसम्बर के दौरान वार्षिक बारिश का 48 प्रतिशत (442.8 मिमी) से अधिक बारिश होती है। एक मौसम ब्लॉगर केण् श्रीकांत के अनुसार, अक्टूबर का महीना बारिश के लिहाज से बहुत अच्छा रहा है। चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी, इसके बाद मौसम शांत हो जाएगा।

अगले दो महीनों पर नजर

चेन्नई मौसम विभाग के निदेशक एस. बालचंद्रन का कहना है कि अक्टूबर के लिए पहले 20 दिनों में दर्ज की गई बारिश सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक है, जो कि सामान्य से अधिक है। अब हमें यह देखना है कि अगले दो महीनों में कितनी बारिश होती है। इस मौसम में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी। विभाग ने तमिलनाडु में वायुमंडलीय ऊपरी परिसंचरण के कारण तंजावुर, पुदुकोट्टै और रामनाथपुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेन्नई में 48 घंटे तक बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की उम्मीद है।

Videos similaires