Samastipur में Ayushman Card गरीबों के लिए बन रहा वरदान

2024-10-23 49

समस्तीपुर, बिहार: आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए वरदान बन गया है, जिससे लोग बिना पैसे खर्च किए इलाज करा पा रहे हैं। समस्तीपुर जिले में अब तक लोगों को इसका लाभ मिला है, जिसका भुगतान सरकार अस्पतालों को कर रही है। 100% कवरेज प्राप्त करने के लिए छठ घाटों पर उन लोगों के लिए शिविर लगाए जाएंगे, जिन्होंने अभी तक अपना कार्ड नहीं बनवाया है। सिविल सर्जन डॉ. एस.के. चौधरी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, और इसी के तहत प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया जा रहा है। इसकी अच्छी गुणवत्ता और आवश्यकता को देखते हुए हमारे मुख्यमंत्री ने हमारे जिले और राज्य के लोगों को भी इस योजना के तहत शामिल किया है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना भी शुरू की गई, जिसके तहत कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बहुत से और कार्ड बनाए गए हैं, और इस योजना में भी आयुष्मान भारत योजना के समान ही लाभ मिलता है। अगर लोगों को अपना कार्ड मिल जाता है, तो वे भारत में कहीं भी इलाज करा सकते हैं।

#Samastipur #Bihar #Ayushmancard #DrSKChoudhary #AyushmanBharatscheme #JanArogyaYojana

Videos similaires