Mosam : मौसम में फिर बढ़ी गर्माहट, आज सुबह गर्म मौसम व धूप ने किया परेशान

2024-10-23 32

राजधानी जयपुर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कल चल रही पुरवाई हवाओं के बाद आज सवेरे हल्की गर्माहट महसूस हुई। इस कारण सर्दी के तेवर थोड़े ढीले नजर आए। वहीं प्रदेश के पूर्वी ​इलाकों में धीरे-धीरे सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। जबकि प​श्चिमी इलाकों में अभी मौसम का मिजाज अभी गर्म बना हुआ है।

Videos similaires