डेढ़ दशक से सूखी पड़ी नहरों में जगर बांध का ‘अमृत’ छोड़ने की कवायद

2024-10-22 38

हिण्डौनसिटी. जगर बांध में वर्षों बाद पर्याप्त जलभराव होने से सिंचाई विभाग नहरें खोलने की तैयारी में जुट गया है। बदहाल पड़ी नहरों की सार संभाल के लिए सिंचाई विभाग ने जिला परिषद में मनरेगा के तहत 1.20 करोड़ रुपए व विभागीय मुख्यालय को 5 लाख रुपए के कार्यों के प्रस्ताव भेजे हैं। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी माह में डेढ़ दशक से सूखी पड़ी नहरों में जगर बांध का पानी बहकर खेतों में रबी की फसल को तर करेगा।

Videos similaires